Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस पर सेल के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा यूनियनों एवं ग्रामीणों ने बिरसा मुंडा को नमन कर दी श्रद्धांजलि, On the birth anniversary of Lord Birsa Munda and Jharkhand Foundation Day, SAIL officials, Panchayat representatives, unions and villagers paid tribute to Birsa Munda.


गुवा। भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह 23वां झारखंड स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि सेल के महाप्रबंधक एसपी दास सेल के पदाधिकारीगण, पंचायत प्रतिनिधि,विभिन्न यूनियन के अधिकारियों ग्रामीण मुंडा एवं ग्रामीणों ने सेल जेनरल ऑफिस के समक्ष भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया एवं श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व गुवा के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। 


इस दौरान  इस मौके पर सेल के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एसपी दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग भगवान बिरसा मुंडा की 165 वां जयंती मना रहे हैं। अंग्रेजों के दमनकारी शासन के खिलाफ आदिवासी आंदोलन के लोक नायक भगवान बिरसा मुंडा को आज भगवान धरती आबा के रूप में याद किया जाता है। इनका जन्म 15 नवंबर 1875 में झारखंड के रांची जिले के इलिहतु गांव में हुआ था। 


भगवान बिरसा मुंडा मात्र 25 साल की उम्र में अपने हक और स्वयत्तता के लिए अंग्रेजो के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। कार्यक्रम के अंत में चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा दे रहे आदित्य पारीक, गोवा सेल अस्पताल के नर्स प्रीति बारजो तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने पर कुमारी माधुरी पुष्टि, रिचा सिंहा एवं गुवासाई के मुंडा मंगल पूर्ति, नुईया गांव के मुंडा दुरसू चाम्पिया, ठाकुरा गांव के मुंडा दामु चाम्पिया, लिपुंगा गांव के मुंडा चरण चाम्पिया को मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एसपी दास ने प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

इस कार्यक्रम का संचालन नरेश दास ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन दुचा टोप्पो ने किया। इस दौरान इस मौके पर सेल के महाप्रबंधक एसपी दास, महाप्रबंधक श्रीमंत पंडा, महाप्रबंधक सीवी कुमार, जिप सदस्य देवकी कुमारी, मुखिया चांदमनी लागुरी, मुखिया पद्मिनी लागुरी, ग्रामीण मुंडा मंगल पूर्ति,दुचा टोप्पो, नरेश दास, पंचम जॉर्ज सोय, कपिलेश्वर दोंगों, पंचस भादो टोप्पो सहित सैकड़ों महिला समिति एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template