Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बिरसा मुंडा ताइक्वांडो अकेडमी ने 20 मेडल के साथ "बेस्ट एक्टिव टीम" का अवार्ड अपने नाम कर शहर और अपने क्लब का नाम और रोशन किया, Birsa Munda Taekwondo Academy brought glory to the city and its club by winning the "Best Active Team" award with 20 medals.


चक्रधरपुर। जमशेदपुर के कदमा के मंगल सिंह क्लब में दो दिवसीय कोल्हान अंतर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता  में चाईबासा के बिरसा मुंडा ताइक्वांडो अकैडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 20 मेडल के साथ "बेस्ट एक्टिव टीम" का अवार्ड अपने नाम कर शहर और अपने क्लब का नाम रोशन किया।  30 वां कोल्हान इंटर जिला स्कूल क्लब सब जूनियर प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में तीनों जिले से 633 खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया। 


जिसमें मुख्य रूप से रेगुलर खिरोगी वर्ग, पुमसे वर्ग के साथ प्रेशर खिरोगी वर्ग का जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। आज संध्या बिरसा मुंडा ताइक्वांडो अकादमी के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम के परिसर में विशिष्ट अतिथि के रूप में आए युवा खिलाड़ियों के प्रेरक बने निशांत रंजन के साथ क्लब के सलाहकार मास्टर इरशाद एवं क्लब के निर्देशक सह मुख्य कोच विजय प्रताप ने मेडल पहनकर एवं मिष्ठान खिलाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। 




मौके पर निशांत रंजन ने कहा कि आप लोग जिस उम्र में इस तरह का कार्य कर रहे हैं, सचमुच आप लोग एक प्रेरक के रूप में है, एक प्रेरणास्रोत के रूप में है। आप लोग जिस तरह से मेडल जीत कर लाए हैं, यह साबित करता है कि आप लोग इसके लिए कितना मेहनत किए होंगे। मेरा बस आप लोगों से यही आज के इस मौके पर निवेदन रहेगा कि आप अपनी मेहनत को जारी रखें, क्योंकि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है, और एक दिन आप लोग देश के साथ अपने परिवार का नाम भी रोशन करेंगे। 


आज के इस समारोह में संबोधित करते हुए मास्टर इरशाद ने कहा कि प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है कि उन प्रतिभाओं को निखारने की, मंच प्रदान करने की। मैं प्रशासन और सरकार से निवेदन करता हूं कि इस तरह के बच्चों को आगे लाने में अपना योगदान दे, ताकि ये बच्चे कल आगे बढ़कर देश समाज का नाम रोशन करेंगे। आज के इस सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए क्लब के निर्देशक सह मुख्य कोच विजय प्रताप ने कहा कि सचमुच हमारा क्लब ने जो वहां अपना प्रतिभा दिखाई है, और पूरे कोल्हान के तीनों जिलों से आए खिलाड़ियों के बीच अनुशासन का पाठ पढ़ाया है, सचमुच हम सबों के लिए बहुत ही गर्व की बात है। 


इसीलिए तो हमारे क्लब को "बेस्ट एक्टिव टीम" का प्रस्तुति पत्र के साथ नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। मैं चाहूंगा कि इसी तरह से आप सभी अनुशासन के साथ बने रहे और अनुशासन के साथ मेहनत करें लक्ष्य आपको जरूर प्राप्त होगी। आज के इस सम्मान समारोह को सफल बनाने में क्लब के कोच भोलू रजक, विवेक खलखो, चमरू बिरुवा, जूलियस अल्डा, मनीष कुमार, बिलियम हेंब्रम, बासु शाह आदि ने अपनी अपनी भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template