चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड में 5 साल बाद टेबो में पुनः बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा चालू होने जा रहा है। जिसको लेकर शनिवार को ग्रामीणों की एक बैठक टेबो पंचायत भवन के समीप हुई। बैठक में मुख्य रूप से समाज सेवी डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करए हुए डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि टेबो शाखा को पुनः शुरु करने की मांग को लेकर कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक मांग पत्र सौंपी गई थी। और मांग किया गया था कि टेबो में बैंक ऑफ़ इंडिया को पुन वापस लाया जाए।
जिस पर मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन दिए है कि एक सप्ताह के अंदर टेबो में बैंक ऑफ़ इंडिया को पुनः चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा 2018 को बैंक में चोरी होने के बाद यहां से बैंक आफ इंडिया का स्थानांतरण कराईकेला में हो गया था। जिससे ग्रामीणों को लगभग 20 किमी आने-जाने तथा पैसा निकालने एवं जमा करने और पेंशन समेत अन्य विकास कार्य के लिए काफी दिक्कतें होती थी। बात दें कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत समाज सेवी डॉ विजय सिंह गागराई से एक माह पूर्व किया था।
ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए डॉ विजय सिंह गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंपा और कहा कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। जिसके फल स्वरुप एक सप्ताह के अंदर यहां बैंक खुल जाएगा। जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। ग्रामीणों ने कहा यहां बैंक खुलना काफी जरूरी था। टेबो पंचायत के अलावे आसपास के पंचायत के यहां करीब दस हजार खाताधारक है। बैंक बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी। जो अब नहीं होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कारण एवं डॉ विजय सिंह गागराई की प्रयास से यहां बैंक को वापस लाया जा रहा है। जो कि खुशी की बात है.इस मौके पर मंगरा ओडिया, सुनील बोदरा, श्याम बोदरा कुशल बोदरा, जॉन बोदरा, सोमचंद बिरहोर ,रुषु बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment