जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम ने एक बार फिर कहा कि केंद्र अगर झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए बकाया देता, तो झारखंड में भी गैस सिलिंडर 500 रुपए में मिलता। 2500 रुपए पेंशन और युवाओं को 10 हजार रुपए मिलते। मुख्यमंत्री दुमका के गादी कोरैया पंचायत के ढाका में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दुमकावासियों को 1035.10 करोड़ रुपए की 5358 योजनाओं की सौगात दी और लाभुकों के बीच 53 करोड़ 23 लाख 10 हज़ार रुपए की परिसंपत्ति बांटी।
सीएम ने कहा कि राज्य में कोई ऐसा घर नहीं होगा, जहां सरकार की कोई न कोई योजनाएं नहीं पहुंची हो। आज हर घर में योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अबुआ सरकार आपके सुख दुःख में हमेशा आपके साथ है। सरकार लोगों के रोटी-कपड़ा और मकान जैसे मूलभूत जरूरत को पूरा करने के साथ विकास को रफ्तार दे रही है। अबुआ आवास योजना के 8 लाख गरीबों के अपने आशियाना के सपने को पूरा करने जा रहे हैं। 20 लाख अतिरिक्त हरा राशन कार्ड जारी कर उन्हें अनाज दे रहे है और अब चना दाल देने का भी सरकार ने निर्णय लिया है।
No comments:
Post a Comment