Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का चुनाव संपन्न, संजीव भारद्वाज अध्यक्ष, विकास महासचिव बने, Elections of Press Club of Jamshedpur concluded, Sanjeev Bhardwaj became President, Development General Secretary.


जमशेदपुर। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर 2006 के (2023-2026) के नए अध्यक्ष संजीव भारद्वाज चुने गए हैं, जबकि महासचिव पद पर विकास श्रीवास्तव को चुन लिए गए। इसी तरह उपाध्यक्ष (दो) पद के लिए दैनिक हिंदुस्तान के राकेश सिंह एवं द टाइम्स भारत के सुमित कुमार झा, सह सचिव (दो) पद के लिए दैनिक जागरण के अमित तिवारी एवं दैनिक उदितवाणी के वेद प्रकाश गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष (एक पद) के लिए न्यूज टाइम्स के गंगाधर पांडे उर्फ मनमोहन पांडे चुने गए।

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी भवन साकची के सभागार में मतदान एवं मतों की गिनती की प्रक्रिया पूरी की गई। सुबह दस बजे मतदान प्रारंभ हुआ और पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास ने सबसे पहले मत डाला। 117 स्थाई सदस्यों में से 110 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक बजे मतदान समाप्त हुआ और दो बजे से मतों की गिनती प्रारंभ हुई और साढ़े तीन बजे सभागार में विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया तथा गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया गया।

पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास, पूर्व महासचिव गुलाब प्रसाद सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र ओझा, पूर्व पर्यवेक्षक रघुवंश मणि सिंह, सुनील आनंद, कुलविंदर सिंह, बसंत कुमार सिंह, देबाशीष सरकार, कौशल सिंह ने प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के लीगल एडवाइजर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू उपस्थित रहे। वहीं आकाश कुमार, अभिषेक सिंह, अजीत कुमार, शानू सरकार, अभिषेक कुमार, तारकेश्वर गुप्ता, अविनाश शर्मा, राहुल कुमार सिंह आदि एसोसिएट मेंबरों ने सक्रिय रूप से सहयोग दिया। विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस बल की भी पर्याप्त व्यवस्था जिला पुलिस के द्वारा की गई थी।

जमशेदपुर के इतिहास में पहली बार पत्रकार संगठन ऑन के सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया और इसके लिए सभी ने चुनाव संचालन समिति के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं संचालन समिति के सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से सफल होने पर सभी स्थाई सदस्यों, रेडक्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव एवं संपादक विजय कुमार सिंह, उम्मीदवारों और एसोसिएट सदस्यों के प्रति आभार जताया है।


चुनाव में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त मत : अध्यक्ष (एक) पद के लिए  संजीव भारद्वाज दैनिक प्रभात 61 , निर्मल प्रसाद दैनिक जागरण 26, रवि कुमार झा ईटीवी भारत 15 और संतोष कुमार दैनिक भास्कर 08, उपाध्यक्ष (दो) पद के लिए सुमित कुमार झा द टाईम्स भारत 68, राकेश कुमार सिंह दैनिक हिन्दुस्तान 57, आनंद मिश्रा शुभम संदेश 46 और गौतम ओझा दैनिक जागरण आई नेक्सट 35 महासचिव (एक) पद के लिए विकास कुमार श्रीवास्तव कैंपस बूम 63 और अनवर शरीफ न्यूज इलेवन भारत 47, सहसचिव (दो) पद के लिए अमित तिवारी दैनिक जागरण 82,  वेद प्रकाश गुप्ता उर्फ उत्तम गुप्ता दैनिक उदितवाणी 71 और चरणजीत सिंह फतेह लाइव 53 तथा कोषाध्यक्ष (एक) पद के लिए मनमन पांडेय उर्फ गंगाधर पांडेय न्यूज टाइम्स 54, राजेश पुरोहितवार दैनिक हिन्दुस्तान 35 और सुनील कुमार पांडेय पूर्वांचल सूर्य 18 मत हासिल किए।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template