Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

अपराधियों से लोहा लेते शहीद हुए जवान रामदेव महतो को चक्रधरपुर में दी गई श्रद्धांजलि, Tribute paid to jawan Ramdev Mahato who was martyred fighting criminals in Chakradharpur.


चक्रधरपुर। जमशेदपुर मानगो में अपराधियों से लोहा लेते शहीद हुए जवान रामदेव महतो का पार्थिव शरीर शनिवार चक्रधरपुर पहुचने पर टेटोमिक कुड़मी समाज छोटानागपुर के द्वारा प्रभात सिनेमा हॉल के पास हनुमान चौक एवं पवन चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 


श्रद्धांजलि देते हुए लोगो ने आरोपी को फांसी देने की मांग की, साथ ही शाहिद रामदेव महतो अमर रहे के नारे लगाए। जिसके बाद पार्थिव शरीर को चक्रधरपुर थाना के पास थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से मनोहरपुर के लिए रवाना कर दिया गया। पैतृक गांव तरतरा में आज ही शहीद जवान का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

मौके पर हनुमान चौक पर करण महतो,  दुर्योद्धान महतो,  राजेश महतो, अजय महतो, रवि महतो,चंदन महतो, गौतम रवानी, संजीव महतो, संदीप महतो, बजरंग महानंद, छोटन महतो, दुर्गा महतो, पद्मलोचन महतो पवन चौक पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी, शेषनारायण लाल,राजेश गुप्ता,पवन शंकर पाण्डेय, संजय पासवान, गणेश महतो, दीपक सिंह, मोहन यादव, मदन विश्वकर्मा,सहित काफी संख्या  में लोग शामिल हुये।

खबर सुनकर शहीद जवान का मां का तबियत बिगड़ी :  शुक्रवार को जमशेदपुर के मानगो में दिनदहाड़े अपराधियों के साथ लोहा लेते हुए मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम तरतरा निवासी टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो के शहीद होने की सूचना से मनोहरपुर समेत तरतरा गांव में मातम पसरा गया है। इस घटना से जवान के परिवार में दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है.इधर घटना की जानकारी मिलते ही शहीद रामदेव की मां देवकी देवी की तबीयत काफी बिगड़ गई है। स्थानीय पुलिस प्रशासन उनके अंतिम संस्कार के लिए तरतरा गांव पहुंच गई है। पुलिस विधि-व्यवस्था को लेकर तैनात हैं।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template