Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आचू गांव में मुस्लिम व्यक्ति को जमीन बेचने का ग्रामीणों ने किया विरोध, सेल डीड रद्द कराने का लिया निर्णय, Villagers protested against selling land to a Muslim person in Aachu village, decided to cancel the sale deed.


चाईबासा। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आचू गांव में एक ग्रामीण द्वारा एक मुस्लिम व्यक्ति को जमीन बेचे जाने का गांव के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने कोल्हान भूमि बचाओ समिति के बैनर तले आचू गांव में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता ग्राम मुंडा नाजिर सोय ने की। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि आचू गांव सरना धर्मावलंबियों का गांव है। गांव में भाईचारा तथा शांति व्यवस्था भी सदियों से कायम है. चारों ओर सरना पूजा स्थल है।

ऐसे में मुस्लिम समुदाय को यहां बसने देने से हमें धार्मिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक रूप से नुकसान होगा। ऐसे में मुस्लिमों के बसने के लिये खड़पोस निवासी मोहम्मद राज को 2 एकड़ जमीन बेचा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। भविष्य में गांव में शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। यह जमीन शुभनाथ तांती ने खड़पोस निवासी ठेकेदार मोहम्मद राज को बेची है। कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां ने कहा कि यह इलाका पांचवीं अनुसुची में आता है।

जहां के आदिवासियों के धार्मिक तथा सांस्कृतिक हितों की रक्षा का दायित्व बतौर कास्टोडियन राज्यपाल का है। ऐसे में किसी मुस्लिम व्यक्ति को आदिवासी गांव में बसने के लिये जमीन दिया जाना स्वीकार्य नहीं है। प्रशासन सेल डीड रद्द नहीं करता है तो जनांदोलन किया जायेगा। बैठक में ग्रामीणों ने जमीन की सेल डीड रद्द कराने के लिये उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.


 

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template