चक्रधरपुर। जय श्री राम,जय श्री राम के उद्घोष के साथ चक्रधरपुर में विशाल शनिवार को शोभा यात्रा निकाली गई। मौका था अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर संपूर्ण सनातन भक्तगण चक्रधरपुर द्वारा निकाला गया था। शोभा यात्रा चक्रधरपुर शहर के संतोषी मंदिर परिसर से निकल गया था। शोभा यात्रा में भगवान श्री राम का भगवा रंग के झंडे लेकर भक्त चल रहे थे।
उनके पीछे बैंड बाजा के धुन पर झाल मंजिरा बजाते हुए जय श्री राम.... जय श्री राम का नारा लगाते हुए नाचते झूमते महिलाएं पुरुष चल रहे थे। उसके पीछे अयोध्या राम मंदिर का मॉडल का रुप देकर एक रथ निकाला गया। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। मॉडल के सामने ठीक भगवान राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण,पवन पुत्र हनुमान का रूप दिया गया था।
रथ को फूल और लाइट्स से सजाया गया था। सबसे पीछे डीजे बजाया जा रहा था जहां प्रभु श्री राम जी का गीत बज रहे थे.शोभा यात्रा संतोषी मंदिर से निकलकर शीतला मंदिर,भगत सिंह चौक होते हुए में मेन रोड पहुंचा जहां चेकनाका पहुंचकर वापस रांची चाईबासा मुख्य मार्ग होते हुए पवन चौक पहुंचा। बाद में बाटा रोड तंबाकू पट्टी रोड होते हुए वापस संतोषी मंदिर पहुंच के समापन किया गया। शोभा यात्रा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया था। इस अवसर पर समाज के हर वर्ग के लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment