चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के भालुपानी के मसूरीबाई तालासाई गांव मे मागे पर्व पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि भालुपानी सावित्री मेलगांडी उपस्थित थे। मौके पर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने लोगों को मागे पर्व की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए लोगों से पर्व को खुशी पूर्वक पर्व मनाने की अपील किए। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के परंपरा व रीति रिवाज की आगे बढ़ाना हम सब का कर्तव्य हैं, इस लिए समाज के लोगों को आगे आना है. तभी हम अपने समाज और आने वाली युवा पीढ़ी को आगे बढ़ा सकेंगे।
इस मौके पर ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने एक जोड़ी मांदर एवं नगाडा तथा वस्त्र का वितरण किया। सावित्री मेलगांडी ने कहा कि यह मागे पर्व आदिवासी समाज का सबसे बड़ा त्योहार है। यह त्योहार सभी लोग सुख शांति के साथ मनाएं. कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई का आदिवासी रीति रिवाज के साथ गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मरकुस बोदरा, सुदर्शन गागराई, बंगरा गागराई, वीरसिंह पूर्ति,चोकरो गागराई, लक्ष्मण पूर्ति समेत काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment