पटमदा। गोपालपुर ग्राम में खेलाई चंडी पूजा के अवसर पर कोलकाता के बंगला जात्रा का आयोजन किया गया।जिसमे ग्रामीणों को निशुल्क बेहतर बंगला जात्रा मेला कमेटी द्वारा दिखाया गया। इस दौरान बंधु महल ओपेरा द्वारा बंगला जात्रा प्रस्तुत किया गया।
जात्रा में अभिनय बंगला कलाकार मधुमिता कन्हाई बाबू, संजय कुमार, मिस दिशा एवम सुकांतो बाबू ने श्रृष्टि छाड़ा मिष्टी मेये कोलकाता बंगाल जात्रा में बेहतर प्रदर्शन किया। आयोजक कमेटी में ग्राम प्रधान संदीप मिश्रा, अरविंद मिश्रा, दीपक कुमार गोराई, पंचानन मिश्रा, मुरारी पाल, अतीस मिश्रा, अनंत मिश्रा, संदीप माझी, चुरमुन मिश्रा, मनोज पाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment