Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सुमिता होता फाउंडेशन तत्वावधान में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेता को दिया गया पुरस्कार, A two-day sports competition was concluded on the auspicious occasion of Makar Sankranti under the aegis of Sumita Hota Foundation, the winner was given a prize,


चक्रधरपुर। खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उक्त बातें रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक हितेंदु षाड़ंगी ने कहा। श्री षाड़ंगी सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर चक्रधरपुर शहर के पुरानीबस्ती में सुमिता होता फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधित कर रहे थे।


इससे पहले  प्रतियोगिता का शुभारंभ आमंत्रित अतिथि शिक्षक हितेंदु षाड़ंगी, समाजसेवी सदानंद होता, निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश जेना, प्रभु दयाल कुंभकार, नरेंद्र चंद्र मोहंती, शिक्षक शंभू नंदा, सपन षाड़ंगी, वेद प्रकाश दास आदि ने स्वर्गीय सुमिता होता की तस्वीर पर मलार्पण कर किया। प्रतियोगिता में उपस्थित बच्चों के बीच विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया किया।


इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में शिल्पा मोदक प्रथम, रेखा जेना द्वितीय, प्रतिमा मिस्त्री तृतीय स्थान प्राप्त किये। इसी तरह छोटे बच्चों का लेखन प्रतियोगिता में दिव्या ज्योति मंडल, गौरी कुमारी, समृद्धि नंदा, बड़े बच्चों का लेखन प्रतियोगिता में शक्ति मंडल, सत्या नायक, तनुश्री कुमारी, छोटे बच्चों का साइकिल रेस में सीपू साहू, प्रतीक साहू, अंशु साहू, बड़े बच्चों का साइकिल रेस में कृष्ण सारंगी, पलक मोहंती, सोनिक जेना क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। इसके अलावा विभिन्न स्पर्धाओं में सफल विजेताओं को आमंत्रित अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template