कुल 14 विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया, पुरस्कार वितरण 12 जनवरी को होगा
हाता। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवेकानंद जयंती के पूर्व संध्या पर 7 जनवरी की माताजी आश्रम हाता में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का यथा लेख, साधारण ज्ञान, भाषण, कविता आबृत्ति, संगीत और चित्रांकन आदि का आयोजन किया गया। जिसमें 14 विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उनमें से विद्या भारती हाता, नेताजी पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर, सरस्वती शिशु मंदिर रासुनचोपा, सरस्वती शिशु मंदिर हेंसल, तारा पब्लिक स्कूल हाता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेंसल, केंद्रीय विद्यालय टाटा नगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माटीगड़ा, सेफर हट जादूगोड़ा, सेंट्रल स्कूल जमशेदपुर, छोटानागपुर कॉलेज हेंसल, वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर, घाटशिला कॉलेज घाटशिला आदि शामिल हैं।
परीक्षक के रूप में शंकर चंद्र गोप, कृष्ण कांत मंडल, बीथिका मंडल, सुधांशु मिश्र, सुदीप मुखर्जी, कमल कांति घोष, विश्वामित्र खंडायत, रेवा गोस्वामी, सुनील कुमार दे आदि ने प्रतियोगिताओं में सहयोग दिया। राजकुमार साहू ने प्रतियोगिताओं का संचालन किया। इस अवसर पर सुमन बेसरा, तपन मंडल, सहदेव मण्डल, शक्ति रजक, वकुल मिश्रा, बन्दना मंडल, बेबी मंडल, निवारण मोदी, दुलाल मुखर्जी, हेम चंद्र पात्र, कमल महतो, कमल मिश्रा, सुदीप दे, तोड़ित मंडल, संजीव साह, महेश बियानी, अंजलि मंडल के अलावे विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं काफी संख्या में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment