चक्रधरपुर। चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगांव प्रखंड में लांडुपोदा पंचायत के खैरूडीह,राईबेड़ा एवं नकटी पंचायत के नकटी,जोजोदा गाड़ा,पापारीदा तथा काऊमेल समेत 7 गांव के ग्रामीणों के बीच मागे पर्व के उपलक्ष्य पर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने एक जोड़ी मांदर एवं नगाड़ा का वितरण किया। इस मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि मागे पर्व प्रत्येक आदिवासी बहुल गांव में धूम धाम से मनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा मागे पर्व पर आदिवासी समाज अराध्य देव सिंहबोंगा की पूजा कर क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की आराधना करते है।
जिससे पर्व को लोग खुशियों के साथ मना सके। उन्होंने कहा आदिवासी संस्कृति को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर आदिवासी बहुल गांव में मागे पर्व पर मादर एवं नगाड़ा दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीण लोकगीत पर नगाड़ा एवं मांदर की थाप पर नित्यकर कर पर्व मना सके। उन्होंने कहा पर्व पर नया वस्त्र देना हमारे समाज की एक परंपरा रही है। उसी परंपरा को मैं निभाने का प्रयास कर रहा हूं। इसी के अंतर्गत मैंने ग्रामीणों के बीच नगाडा,मांदर, धोती साड़ी एवं गंजी का वितरण किया है और आगे भी यह कार्यक्रम हमारा चलता रहेगा।
इस मौके पर राम गागराई,कुशनु चाकी,मारसाल गागराई,केदार बोदरा,गोमिया बानरा,थोमस बोदरा, सुखलाल पुरती,जुदु चांपिया,मांगु बोदरा,चरन बानरा,नान्दु दिग्गी,गुरा गागराई समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment