गुवा। बुधवार देर शाम को गुवा म्यूजिक स्टार ग्रुप द्वारा वर्कमेन्स् में पुलवामा के शहीदो को श्रद्धांजलि सभा सह बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। ज़िला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने माँ सरस्वती के तस्वीर में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने दिल दिआ है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए गीत गाकर माहौल को गमगीन कर दिया।
वहीं अन्य कलाकारो ने भी एक से बढ़कर एक फ़िल्मी गीत प्रस्तुत किए। जिनमें डॉ बी दास ने पल पल दिल के पास गीत पर तालियां बटोरी। देवकी कुमारी ने आज के दौर में संगीत के जरुरत को तनाव मुक्त जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया। कलाकारो मे अनूप नाग, हरजीवन कश्यप,डॉ अमन ,अरुण वर्मा,भानू दास,विक्की,सानु,तूफ़ान घोष,वृन्दावन गोप,संतोष बेहेरा,कार्तिक दास,नूतन सुंडी,गीता दास,पद्मा केशरी,राज किशोरी,इन्द्रानी वर्मा व अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment