Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आईबीएम के खान नियंत्रक व आरसीओएम ने किया खदान का निरीक्षण, IBM's mine controller and RCOM inspected the mine,


गुवा। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के खान नियंत्रक (पूर्वी क्षेत्र) शैलेन्द्र कुमार और आरसीओएम (रांची प्रक्षेत्र) एसएस कुजूर ने सेल मेघाहातुबुरु और किरीबुरु खदान का निरीक्षण किया। उनके साथ मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम एवं किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय भी थे। उन्होंने सीएसआर से जुड़ी गतिविधियों को भी देखा। इस दौरान सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन द्वारा संचालित डे बोर्डिंग हौकी सेंटर की युवा महिला व पुरुष खिलाडि़यों के संयुक्त दो टीमों के बीच प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया। 


दोनों टीम 2-2 गोल कर बराबरी पर रही। दोनों टीमों को शैलेन्द्र कुमार ने एक-एक हजार रूपये तथा व्यक्तिगत पुरस्कार दिये। तत्पश्चात मेघाहातुबुरु का सीएसआर गांव रांगरिंग के दर्जनों वृद्ध जरूरमंदों के बीच कंबल वितरण किये। बातचीत करते हुये खान नियंत्रण शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि खादान में वैज्ञानिक तरीके से तथा सुरक्षित खनन कार्य हो, इसी का रूटीन निरीक्षण हेतु यहां आये हैं। दोनों खदान प्रबंधन ने आईबीएम के नियमों का पालन करते हुये कार्य कर रही है। खदान प्रबंधनों को सीएसआर गतिविधियां बढा़ने व खदान से जुड़ी कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने हौकी खिलाडि़यों को कहा कि हमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बेहतर लक्ष्य के साथ खेल भावना के तहत आगे बढ़कर भारतीय टीम का हिस्सा बने।


खेल आपको शारीरिक व मानसिक रुप से मजबूत करेगा। आप कभी भी निराश मत होना, बल्कि संघर्ष कर आगे बढ़ते रहना। जैसे दो गोल से पीछे रहकर एक टीम ने संघर्ष कर उसे बराबरी पर पहुंचाया। उन्होंने सेल प्रबंधन से सीएसआर गतिविधियां बढ़ाने व खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। आरसीओएम एस एस कुजूर ने कहा कि खेल के साथ-साथ शिक्षा भी जरूरी है। दोनों को बराबर रूप से प्राथमिकता दें। उन्होंने मेघाहातुबुरु प्रबंधन को हौकी मैदान में घास लगाने को कहा। इस दौरान महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक राम सिंह, उप महाप्रबंधक संजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक अवधेश कुमार सिंह, डा मनोज कुमार, राम बाबू डोराडला, संदीप भारद्वाज, वीर सिंह मुंडा, एन एन घटवारी, जगदीप महाराणा, इलियास भेंगरा, पीसी माझी आदि दर्जनों थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template