गुवा। सारंडा के कलैता गांव में दो घरों को तोड़ने व भारी तबाही मचाने के बाद हिंसक बनी दतैल हाथी ने किरीबुरु टाउनशिप की तरफ अपना रूख किया है। उक्त हाथी को सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु खदान की मैगजीन हाउस की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने 18 फरवरी की दोपहर लगभग डेढ़ बजे काफी करीब से देखा। उक्त हाथी अकेले मैगजीन हाउस के करीब जंगल से किरीबुरु शहर के न्यू कैंप, मुर्गापाडा़ क्षेत्र की ओर बढ़ रहा था।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आज रात पुनः यह हाथी किरीबुरु टाउनशिप, न्यू कैम्प, मुर्गापाडा़ अथवा हिल्टौप आवासीय क्षेत्र में घुसकर पुनः भारी उत्पात मचा सकता है। सीआईएसएफ ने वन विभाग व लोगों को इस हाथी से सतर्क रहने की अपील की है। दूसरी तरफ वन विभाग की टीम भी इस हाथी को आवासीय क्षेत्रों से सुरक्षित घने वन क्षेत्रों में भेजने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है। वन विभाग की टीम सारंडा जंगल में कलैता गांव क्षेत्र में है।
No comments:
Post a Comment