Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

प्रताप क्रिकेट क्लब एवं लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की आसान जीत, Easy victory of Pratap Cricket Club and Laxman Gilua Cricket Club,


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 31वीं बी एल नेवटिया टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में चाईबासा के प्रताप क्रिकेट क्लब ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को सात विकेट से तथा लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर ने रायवल क्रिकेट संघ गुवा को 25 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर पूर्वाह्न 10 बजे से खेले गए पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित बीस ओवर में 166 रन बनाकर आल आउट हो गई। उद्घाटक बल्लेबाज मो० अजमल ने 40 रन, सदान आलम ने 31 रन तथा उमर मुख्तार ने 22 रन बनाए। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से राज कोंडाकेल ने तीन तथा अमन पासवान ने दो विकेट हासिल किए। 


जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रताप क्रिकेट क्लब ने 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। प्रताप क्लब की ओर से चक्रधर ने दस चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 74 नाबाद रनों की शानदार पारी खेली। अनिस कुमार दास ने 44 रन तथा चन्दन कुमार ने 27 रन बनाए। आज ही अपराह्न एक बजे से खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब ने निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 185 रन बनाए। मध्यमक्रम के बल्लेबाज अजय प्रधान ने तीन चौकों एवं छः छक्कों की सहायता से 54 रन तथा कप्तान विवेक चौरसिया ने 45 गेंदों पर 46 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। अंकित मिश्रा ने 20 तथा शुभम शर्मा ने 19 रनों की उपयोगी पारी खेली। रायवल क्लब की ओर से तेजेंदर सिंह ने 39 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया। 


जीत के लिए निर्धारित बीस ओवर में 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायवल क्लब की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरे बीस ओवर खेलकर वे 160 रन ही बना सके और 25 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठे। इस टीम की ओर से एकमात्र बल्लेबाज निकेत सिंह ने ही 44 गेंदों पर आठ चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 60 रन बनाकर कुछ हद तक प्रतिरोध किया पर अन्य बल्लेबाजों की असफलता ने टीम की लुटिया डुबो दी। थोड़ा बहुत सतीश दास ने 27 तथा ललित तांती ने 22 रन बनाकर स्थिति सुधारने की कोशिश की पर उनका प्रयास नाकाफी साबित हुआ। लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर की ओर से विवेक चौरसिया एवं भास्कर पांडे को दो-दो सफलता हाथ लगी जबकि रोहित उरांव, अजय प्रधान एवं पियुष कुमार को एक-एक विकेट मिला। 

बी एल नेवटिया टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कल पूर्वाह्न 10 बजे से चाईबासा क्रिकेट क्लब का मुकाबला आर के क्रिकेट अकादमी सोनुवा से तथा अपराह्न 1:00 बजे से लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला गोप एंड सिंह क्लब बड़ा जामदा से होगा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template