गुवा। गुवा थाना अंतर्गत दूधबिला पंचायत के बुरुसाई टोला में 31 वर्षीय युवती फुलमती मालवी पति सोमा मारली ने अपने घर के आंगन में पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में उसके पति सोमा मारली ने बताया कि किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था। बुधवार रात में सभी आपस में मिलकर खाना खाकर सब सो गए थे।
सुबह जब अचानक आंगन के पास देखा तो मेरी पत्नी पेड़ में रस्सी के सहारे फंदे पर लटक रही है, तुरंत ही आसपास के लोगों की इसकी जानकारी दी गई। उसके बाद गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव को आत्महत्या की घटना की जानकारी दी गई। गुवा पुलिस ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। मामले की जांच पड़ताल कर यूटी की पोस्टमार्टम करने के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया।



























No comments:
Post a Comment