चक्रधरपुर। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा रांची डोरंडा स्थित डालसा में 24 जिलों के डालसा चौथा समागम का आयोजन किया गया। जिसमें चाईबासा जिले से बेहतर कार्य सेवा में अपना योगदान देने के लिए डालसा चाईबासा सिविल कोर्ट की पीएलवी श्वेता रवानी का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद के द्वारा सम्मान समारोह का उद्घाटन किया।
बता दें कि श्वेता रवानी को प्रखंड कार्यालय विधिक सेवा केंद्र चक्रधरपुर के माध्यम से बेहतर कार्य और डालसा द्वारा दी गई जिम्मेवारी को बखूबी निभाने और उनके बेहतर कार्य को लेकर रांची झालसा से सम्मानित किया गया।यह सम्मान झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश ए के राय के द्वारा दिया गया। इस मौके पर हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति डॉक्टर एस एन पांडे जस्टिस एसके द्विवेदी जस्टिस रचनाकार भेगरा जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव डालसा के सदस्य सचिव रंजना अस्थाना सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment