चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के भालूपानी पंचायत के ढिपासाई एवं डोमरा गांव में धूमधाम से मागे पर्व मनाया। इसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई थे.कार्यक्रम के पूर्व मागे पर्व पर जयरा स्थल पर दिऊरि बुधन सिंह क़ुरलीऔर उसके सहयोगियों द्वारा हो समाज का महान पर्व मागे पर्व का विधि विधान से पूजा अर्चना हुआ। दिऊरि द्वारा मुर्गे की बलि और हंड़िया - रासि अपने आराध्य देव सिंहबोंगा को अर्पित की गई। जयरा स्थल पर सभी अतिथि एवं ग्रामीण मांदर और नगाड़े की थाप पर नृत्य किये. बच्चे हो या बूढ़ा -बूढ़ी सभी खुशी पूर्वक मागे पर बनाया।
नृत्य करने के उपरांत लोग अपने घरों में जाकर लेटो मांडी खाकर स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाए। मौके पर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने लोगों को मागे परब की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए अपने संदेश संबोधन में लोगों से खुशी पूर्वक पर्व मनाने की अपील किए एवं कहा कि आदिवासी समाज के संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है पर्व के मौके पर मानकी, मुंडा एवं देवरी को ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने वस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा पंचायत के सभी लोग मागे पर्व खुशी के साथ मनाएं।
उन्हें हर तरह की मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कोई भी लड़ाई झगडा ना करें.पर्व का आनंद लें। इस अवसर पर बैसागु गागराई, रामराय सामड समेत काफी ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment