Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सांसद गीता कोड़ा के कांग्रेस ता दामन छोड़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकला हर्ष यात्रा, लगाए मुर्दाबाद के नारे, After MP Geeta Koda left Congress, Congress workers took out Harsh Yatra, raised slogans of Murdabad.

 

चाईबासा। सांसद गीता कोड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला व जमकर आतिशबाजी की। वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने गीता कोड़ा मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन का दियूरियों ने पूजा कर शुद्धि भी किया। कांग्रेस भवन से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गीता कोड़ा और मधु कोड़ा के पार्टी छोड़ कर जाने की खुशी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्णा सोय के नेतृत्व मे हर्ष रैली निकाली गयी। जो की कांग्रेस भवन से बस स्टैंड जेल रोड सदर बाजार काली मंदिर कोर्ट रोड पोस्ट ऑफिस चौक सदर थाना होते हुए शहीद पार्क होते हुए कांग्रेस भवन तक समापन हुआ।





बालमुचू ने कहा की गीता कोड़ा मधु कोड़ा के जाने से कांग्रेस और मजबूत हुयी है कोड़ा दम्पति ने पूरे पांच साल कांग्रेस पार्टी को दीमक की तरह खोखला करने का काम किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लगातार मनोबल गिराने का कार्य किया पूरे जिले के महागठबंधन के कार्यकर्ताओं वर्ष 2019 तन मन धन से लोकसभा चुनाव जीताने का कार्य किया। जिसके बाद लगातार अपेक्षा के शिकार होने के बाद खुद को ठगा सा महसूस कर रहे थे। जो नेता अपने कार्यकर्ताओं के नही हुए, वह आमजन के क्या होंगे। ये अवसरवादी नेता वह आमजन के हित अहित से कोई लेना-देना नहीं।


इन्हें आदिवासी मूल वासी के हित की भी कोई चिंता नहीं। वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्ण सोए ने कहा कोड़ा दंपति के कांग्रेस छोड़ जाने से कांग्रेसियों में अपार हर्ष है। इस खुशी को जाहिर करते हुए पूरे शहर मे आतिशबाजी की गई और मिठाइयां बांटी गई। यह इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में पूरे ताकत के साथ महागठबंधन के जो भी उम्मीदवार होंगे उन्हें पूरे दमखम से एकजुटता के साथ जिताने का कार्य किया जाएगा।





कोड़ा दंपति गलतफहमी में ना रहे, जनता सब जान चुकी है। इस चुनाव में कोड़ा दंपति की जमानत की जप्त हो जाएगी। जितने दम ख़म से गीता कोड़ा को जिताने का कार्य किया था। उससे दुगनी ताकत से उनकी जमानत जप्त कराने का भी कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रेम पुरती, वरिष्ठ कोंग्रेसी राजकुमार रजक, अशोक सुंडी, सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद सलीम, टाटा बारी, सोम पूर्ति, धीरज गागराई, मंगल सिंह पूर्ति, वीर सिंह बीरुली, सावन बानरा, दिलीप कुददा, सुकू कुमार,बजाय बिरुली, विशाल सोय, संतोष सुंडी, सोनू कुमार, शशि अलदा, माइकल देवगम, लोकनाथ सुंडी, रेंगो पूर्ति , सतीश दोगो, अशोक मुंडारी, रमेश कुदादा, दुर्गा मुंदुइया, प्रेम कुदादा, पांडु कालूडिया, रमेश सिंह कुंटिया, किशन पूर्ति, बॉवाई पूर्ति, साधु चरण कुंटिया राज रमेश पूर्ति, सतीश दास, बाली सोय, विकास बीरुआ, रूपेश पूर्ति, माटा पूर्ति, विमल लोहार, बहादुर बोदरा, रामसिंह पूर्ति, आनंद कारजी, सुशील कुमार दास,संतोष कुमार मोहमद सलीम सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।






No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template