जय बजरंग जय बजरंग के उद्घोष से पूरा शहर हुआ भक्ति मय
चक्रधरपुर। जय श्री राम....जय बजरंग ....जय बजरंग ...के उद्घोष से पूरा शहर गुंज उठा। मौका था चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप पंचवटी मंदिर में भगवान हनुमान जी प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का । चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह कि शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकल कर किया गया। कलश यात्रा शहर के पुराना बस्ती स्थित सीढ़ी नदी छठ घाट से विधिवत पूजा पाठ एवं संकल्प कर कलश में जल भरा गया। पंडित अंनत पाठक के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर सभी महिलाओं ने कलश लेकर बजे-गाजे के और मंत्र उच्चारण के बीच कलश यात्रा प्रारंभ किया गया।
इसके बाद शहर के विभिन्न रास्ते होते हुए लगभग 2 घंटे बाद पंचवटी मंदिर पहुंचा. जहां विधिवत कलश की स्थापना की गई। पूरे रास्ते जय श्री राम, प्रभु हनुमान जी की जय कि नारो से गूंज उठा। जिससे पूरा शहर भक्ति मय हो उठा.कलश स्थापना के बाद भक्तों के बीच भोजन की व्यवस्था की गई थी।मौके पर संजय मिश्रा, अनूप दुबे, संजय पासवान, मुकेश सिंह, विक्की मिश्रा के साथ कई मौजूद।
चार दिनों तक चलेगा कार्यक्रम : प्राण प्रतिष्ठा पूजा महाशिवरात्रि तक चलेगी, आज कलश यात्रा के साथ मंडप पूजन एवं गणेश पूजन किया जाएगा। इसके बाद 6 मार्च को सांय 6 बजे भगवान हनुमान मूर्ति, धृतावास, जल यात्रा, मण्डप स्थापना पूजन, अन्नादिवास दोपहर 1 बजे से सांय 6 बजे फलादिवास, रात्रि 9 बजे शय्यादिवास प्रातः 10 बजे।
7 मार्च को मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा 11:35 से 12:22 बजे तक यज्ञ पूर्णाहुति दोपहर 2 बज से सांय 5 बजे से सुन्दरकांड एवं संगीत मय एवं भण्डारा। 8 मार्च को महाशिवरात्रि आचार्य-आनन्द पाठक सांय 4 बजे से महाअभिषेक ।
No comments:
Post a Comment