Jamshedpur (Nagendra) । पीपीआई डेमोक्रेटिक पार्टी के जमशेदपुर पश्चिम सीट से प्रत्याशी अशोक कुमार ने कहा कि इस बार मानव अपने विकास के लिए वोट करें ना कि रोड नाली गली लाइट के विकास के लिए, क्योंकि मानव के द्वारा रोड लाइट गली की मांग नेताओं से की गई वह पूरी हो गई, रोड नाली गली का विकास हो गया ,और उसको बनाने वालों का भी विकास हो गया, लेकिन आज तक हम भारत के लोग का विकास नहीं हुआ, क्योंकि हमने मानवतावाद और संवैधानिक अधिकार के लिए वोट नहीं किया ,तो इस बार प्राण करें मानव अपने विकास के लिए वोट करें मानवतावाद और संवैधानिक अधिकार के लिए पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक को ही वोट और सपोर्ट करें, ताकि हम भारत के लोग को स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार फ्री मिल सके। अशोक कुमार ने मतदाताओं से अपील किया कि चुनाव के दिन 13 नवंबर को फलों की टोकरी चुनाव चिन्ह पर ईबीएम मशीन में बटन दबाए।
Jamshedpur. इस बार के विधान सभा चुनाव में मानव अपने खुद के विकास के लिए वोट करें : अशोक कुमार, प्रत्याशी पीपीआई डेमोक्रेटिक, This time in the assembly elections, people should vote for their own development: Ashok Kumar, candidate PPI Democratic,
Jamshedpur (Nagendra) । पीपीआई डेमोक्रेटिक पार्टी के जमशेदपुर पश्चिम सीट से प्रत्याशी अशोक कुमार ने कहा कि इस बार मानव अपने विकास के लिए वोट करें ना कि रोड नाली गली लाइट के विकास के लिए, क्योंकि मानव के द्वारा रोड लाइट गली की मांग नेताओं से की गई वह पूरी हो गई, रोड नाली गली का विकास हो गया ,और उसको बनाने वालों का भी विकास हो गया, लेकिन आज तक हम भारत के लोग का विकास नहीं हुआ, क्योंकि हमने मानवतावाद और संवैधानिक अधिकार के लिए वोट नहीं किया ,तो इस बार प्राण करें मानव अपने विकास के लिए वोट करें मानवतावाद और संवैधानिक अधिकार के लिए पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक को ही वोट और सपोर्ट करें, ताकि हम भारत के लोग को स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार फ्री मिल सके। अशोक कुमार ने मतदाताओं से अपील किया कि चुनाव के दिन 13 नवंबर को फलों की टोकरी चुनाव चिन्ह पर ईबीएम मशीन में बटन दबाए।
No comments:
Post a Comment