Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Ranchi. लातेहार में गरजे हेमन्त सोरेन, कहा- आदिवासियों-दलितों का विकास नहीं चाहती है भाजपा, Hemant Soren roared in Latehar, said- BJP does not want the development of tribals and Dalits.

 


Upgrade Jharkhand News. हेमन्त सोरेन ने कुंदरी में झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और वोट मांगा। मौके पर मुख्यमंत्री ने गठबंधन प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के पक्ष में मतदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 03 नंबर के बटन को इतना दबायें कि इसकी टीटी की आवाज दिल्ली की कान फाड़ दे। आपके लिए फिर से बैद्यनाथ राम को हमलोगों ने प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया है। आप लोगों को फिर से इन्हें जिताना है। इसी के लिए मैं आपके पास वोट मांगने आया हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग गिद्ध और कौवा की तरफ मंडरा रहे हैं, यहां की खनिज सम्पदा लूटने के लिए। इनसे सावधान रहें। 

उन्होंने कहा कि आपको मालूम है कि हमारी सरकार को पांच साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं होने दिया गया। एक महीना पहले चुनाव की घंटी बजा दी गयी, क्योंकि ये नहीं चाहते कि यहां के मूलवासी, आदिवासी यहां पांच साल पूरा कर सकें। दो-ढाई साल तो कोरोना ही खा गया और दो-ढाई साल हमलोग विपक्ष से लड़ते रहे। झारखंड अलग होने के बाद कोई इतिहास नहीं है कि समय से पहले कभी चुनाव हुआ है। कौन-सी विपत्ति है, कौन-सी आपदा आ गयी, समय से पहले आप चुनाव करा रहे हैं। सिर्फ इसलिए कि चुनाव आयोग के पास अधिकार है। 

आज केन्द्रीय एजेंसिया भारतीय जनता पार्टी की कठपुतली बन कर रह गयी हैं। पूरे देश के विपक्ष को नेस्तनाबूद करने में लगी हुई हैं। जो इसके विरुद्ध आवाज उठाता है, उसे जेल में डाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमको भी बिना सबूत में जेल में डाल दिया गया। आज हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट हमें बरी कर दिया। हमारी सरकार गिराने में हमारे विधायक व सांसद को खरीदने में ये षड्यंत्र रचते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने महिला सशक्तीकरण की एक लम्बी लकीर खींची है। आनेवाले समय में आप अपने पैरों में खड़ा हों, इसलिए मुख्यमंत्री मंईयां योजना हमलोगों ने चलायी है। उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना की राशि दिसम्बर से ढाई हजार रुपये होने जा रही है। हमलोगों ने जितना बिजली का बिल बकाया था, सबको माफ कर दिया ; चाहे वह एक लाख, दो लाख, डेढ़ लाख, पच्चास हजार या पांच हजार हो। पहले बिजली बिल तो हर महीना आता था, लेकिन बिजली नहीं आती थी। लेकिन, अब बिजली आपके घर में 24 घंटा रहेगी। 

विपक्ष के लोग तरह-तरह के षड्यंत्र रचते हैं। उनके पास विकास को लेकर कुछ नहीं है। सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम और घुसपैठिये हैं। इसी तरह लड़वा-कटवा कर वोट छीनने का प्रयास करते हैं। फूट डालो राज करो कि राजनीति चलती है। हमलोगों की जो राज्य की खनिज सम्पदा है, इस पर उनकी पूरी नजर है। इसलिए अभी यह पूरे राज्य में गिद्ध की तरह मंडरा रहे हैं। पूरे देश के एक दर्जन मुख्यमंत्री बीजेपी पार्टी का डेरा डाले हुए हैं। झारखंड में गृहमंत्री और प्रधानमंत्री चक्कर काट रहे हैं।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template