Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. पहला नरेशन सुनते ही कियारा आडवाणी ने साइन की शक्ति शालिनी, गुल्लक फेम दुर्गेश सिंह है इस फिल्म के लेखक, Kiara Advani signed Shakti Shalini as soon as she heard the first narration, Durgesh Singh of Gullak fame is the writer of this film,

 


Mumbai (Chirag) नए साल में मैडॉक ने 8 फिल्में अनाउंस की हैं, जिसमें  'शक्ति शालिनी' फिल्म का नाम भी शामिल है। स्त्री, भेड़िया, मुँज्या के साथ साथ  शक्ति शालिनी भी मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा रहने वाली है, जिसमें  कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई देगी। शक्ति शालिनी को  'टब्बर' फेम डायरेक्टर आजीत पाल सिंह डायरेक्ट करेंगे और गुल्लक सीरीज फेम दुर्गेश सिंह इसके लेखक है।



शक्ति शालिनी से जुड़े  सोर्सेस ने बताया है की दुर्गेश 'शक्ति शालिनी' की कहानी पर मैडॉक के दिनेश विजन और अमर कौशिक के साथ 1 साल से काम कर रहे थे। फिल्म का नरेशन कियारा को दुर्गेश ने ही सुनाया था और पहले नरेशन में ही कियारा ने फिल्म के लिए हां कर दी थी, साथ ही उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए एक्साइटमेंट भी दिखाई। मेकर्स ने भी इस फिल्म का अनाउंसमेंट जोर शोर से किया है।



सोर्स ने आगे बताया की शक्ति शालिनी चंबल इलाके के बैकड्रॉप पर सेट है। मेकर्स चाहते हैं कि स्त्री की तरहा शक्ति शालिनी फिल्म भी रियल लोकेशन में ही शूट कि जाए।  फिल्म की टेक्निकल टीम ने लोकेशन की रेकी भी शुरू कर दी है, उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही प्रोडक्शन में आएगी।  जैसे उन्होंने स्त्री के लिए चंदेरी को चुना था। दोनों ही पार्ट की शूटिंग चंदेरी में ही की गई है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template