Jamshedpur (Nagendra) । आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से आज सुरेंद्र कुमार झा उर्फ एस के झा को 172 बार रक्तदान करने के लिए आनंद मार्ग के वरिष्ठ सन्यासी आचार्य जगतआत्मानंद अवधूत के द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया। आनंद मार्ग का कहना है कि जो लोग भी अपने शरीर को कष्ट देकर या निस्वार्थ भाव से दूसरे जीव के जान बचाने में या उसके जीवन जीने में शक्ति प्रदान करते हैं वह सभी ईश्वर कोटि के मनुष्य है।
खासकर रक्तदान करने वाले सभी ईश्वर कोटि के मनुष्य होते हैं कारण रक्त का कोई विकल्प नहीं होता इसलिए प्रेरणादायक कार्य को करने वाले सभी ईश्वर कोटि के मनुष्य है। इसी ईश्वर कोटि के मनुष्य में एक नाम सुरेंद्र कुमार झा (एस के झा ) अभी तक 172 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर झारखंड में एक नया इतिहास रचे हैं युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि हमेशा रक्तदान करते समय ईश्वरीय भाव से रक्तदान करते और हमें परम पुरुष से ही प्रेरणा मिलती है इस महान कार्य करने के लिए।
No comments:
Post a Comment