Jamshedpur (Nagendra) । इंडो डेनिश टूल रूम, जमशेदपुर के नए महाप्रबंधक के रूप में एल. राजशेखरन ने पदभार ग्रहण किया। वर्तमान में वे सेंट्रल टूल रूम, ओड़िसा के महाप्रबंधक हैं। उन्हें जमशेदपुर का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।
तत्पश्चात नए जीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संस्थान की गतिविधियों और सम्भावित योजनाओं व विकास पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि ओड़िसा का वार्षिक टर्न ओवर करीब 65 करोड़ सलाना है। उसी प्रकार यहां का टर्न ओवर बढ़ाने में भी उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सहयोग करने की अपील किया।
No comments:
Post a Comment