Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. तीन दिवसीय बी 2 बीइंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो का शुभारंभ 06 से आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर में, Three day B2B Industrial Machinery & Engineering Expo begins from 06 at Adityapur Autocluster,


Jamshedpur (Nagendra) । तीन दिवसीय बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो (इन्डोमैक जमशेदपुर) का आयोजन इन्डोमैक बिज़नेस सोलूशन्स के द्वारा आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर (ए ए सी) एवं आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीजएसोसिएशन (एसिया) के सहयोग से आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर, जमशेदपुर में 06-07-08 फ़रवरी 2025 से शुरू किया जा रहा है। जमशेदपुर के इस इंडस्ट्रीयल व इंजीनियरिंग एक्सपो में देशविदेश की 150 से भी अधिक नामी कंपनियां अपने प्रोडक्टस एवं सर्विसेस का प्रदर्शन करेगी।


इस एक्सपों में प्रमुख भारतीय कंपनी में मितुतोयो साउथ एसिया, गेल गैस, कोयेके कटिंग और वेल्डिंग, जइस इंडिया, पेनासोनिक कलेक्ट, पाठक मशीन टुल्स, प्रकाश स्टील, पाठक इंडस्ट्रीज़, मिशुमी इंडिया, एस्कॉर्ट् कुबोता, यस टेक्नों, एड़ी दुर्गा स्टील टाटा ब्लू स्कोप, सिएट टायर, मेगाथार्म, लेसर टेक्नोलॉजीज, सिंफोनी, ट्रूकट, प्रिसिशन जैसी अनेक प्रतिष्ठित कंपनिया अपने उत्पादो का प्रदर्शन कर रही है। इस एक्सपों के आयोजन से जमशेदपुर शहर में एक जगह ही उद्योगों की आवश्यकता के लिए अनेक मशीने एवं टेक्नोलॉजी मिल सकेगी।इस एक्सपो में देश भर से करीब15000 विजिटरों के आने की संभावना है एवं करीब 500 करोड़ से भी अधिक के व्यवसाय की आशा है।यह एक्सपो शहर के सभी लघु एवं मध्यम उद्योगो के लिये अनेक अवसर प्रदान करेगा।



इस इन्डोमैक एक्सपो में विजिटर्स को इंडस्ट्रीयल आटोमेशंस, मशीन टूल्स, बियरिंग, स्विचगियर, गियर्सएवंपंप, वेल्डिंगउपकरण, मटेरियल हेडंलिग इक्विपमेंट, हैंडटूल्स, पावर टूल्स, कटिंग टूल्स, कंसट्रक्शन्स मशीनरी, प्री।इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन, सि एन सि मशीन्स, इंजीनियरिंग फेब्रिकेशन, मिजरिंग इक्विपमेंट, लेज़र टेक्नोलॉजी, हाइड्रोलिक्स-न्यूमैटिक उपकरणो एवं अन्य उपकरणो के बारे में विस्तृत जानकारी तथा इन प्रोडक्ट्स को रूबरू देखने व समझने का मौका मिलेगा।यहां पर उन उपकरणों की बुकिंग पर डिस्काउंट भी दिया जायेगा, जिसका लाभ विजिटर्स एवं उद्योगपति उठा सकते है। जमशेदपुर एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में सारे देश में अपनी पहचान बना चुका है, एवं यहां पर मध्यम एवं बडे उद्योगो के लिये अपार संभावनाऐं है। शहर की औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। इस एक्सपो में सभी विजिटर्स के लिये प्रवेश निःशुल्क रखी गयी है।एक्सपो को विजिट करने का समय 11 बजे से शाम 6:30 बजे तक का रहेगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template