Jamshedpur (Nagendra) । लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन जमशेदपुर द्वारा बुधवार से शुरू किया गया भूख हड़ताल समाप्त हो गया । त्रिपक्षीय वार्ता के उपरांत भूख हड़ताल को समाप्त किया गया। बता दें इनके द्वारा तमाम ड्राइवरों के वेतन मे बढ़ोतरी, कंपनी के भीतर उनके खाने की सुविधा, मेडिक्लेम की सुविधा समेत वाहन मालिकों के रेट मे 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग मुख्य रूप से उठाया गया था और इसी को लेकर यूनियन ने भूख हड़ताल शुरू किया था । इसके उपरांत भूख हड़ताल के दूसरे दिन धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बैठक आहूत की गई थी जिसमे टाटा कंपनी के पदाधिकारी एवं यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत चार मांगो को माना गया है, जिसमे नये टेंडर के उपरांत ड्राइवर का वेतन 22500 रूपए दिये जायेंगे। साथ ही अगले 20 दिनों के भीतर ड्राइवरों के कंपनी परिसर मे खाने की समस्या को भी दूर किया जायेगा। इसके अलावा रेस्ट रूम को भी कुछ दिनों मे दुरुस्त किया जायेगा। साथ ही साथ अगले नये टेंडर मे वाहन मालिकों के रेट मे भी बढ़ोतरी की जाएगी। इस लिखित समझौते के उपरांत भूख हड़ताल को समाप्त किया गया। अनशन पर बैठे यूनियन के अध्यक्ष समेत तमाम ड्राइवरों का मुंह मीठा करवाकर भूख हड़ताल को समाप्त किया गया। यूनियन के अध्यक्ष ने इसे एकता का जीत करार दिया। साथ ही कहा कि बाकि तमाम मांगो को लेकर भी आगे आंदोलन जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment