Jamshedpur (Nagendra) । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जेईई (ज्वाइंट इंजीनियरिंग एग्जामिनेशन) मेंस की मेधा सूची जारी कर दी है। जेईई मेंस परीक्षा में साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा के कुल छह विधार्थियों ने जिसमें अरिजीत मंडल -99.65 %, साहिल जूनेजा 91.73 % ,नुर फातमा -95.97 % , विवेक वर्णवाल 98.29 % , प्रत्युष 91.4 % ,यश 85 % हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया।
विधालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा , डायरेक्टर शिवम शर्मा और प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। बच्चों की सफलता से विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं और परिवार के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment