Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. जमीन दाताओं की समस्याओं को लेकर उपायुक्त के समक्ष बात रखूंगा : पूर्व सीएम चौपाई सोरेन, I will present the issue before the Deputy Commissioner regarding the problems of land donors: Former CM Chaupai Soren


Jamshedpur (Nagendra) । पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी मौजा स्थित स्वाति उधोग प्राइवेट लिमिटेड के बंद सीमेंट कंपनी के जमीन दाताओं ने गुरुवार को कंपनी खोलने एवं एकरारनामा अनुसार नौकरी देने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। जमीन दाताओं के आंदोलन का समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपई सोरेन ने मौके पर पहुंचकर किया। चंपई सोरेन ने पहले जमीन दाताओं से मामले की जानकारी लिया। मौके पर जमीन दाताओं ने कहा कि वर्ष 2006 में कंपनी ने 80 जमीन दाताओं से जमीन लेकर सीमेंट कंपनी खोला। वर्ष 2017 में कंपनी बंद हो गई जिससे जमीन दिए रैयतदार बेरोजगार हो गए। जमीन दाताओं से कंपनी ने नौकरी देने का एकरारनामा किया, लेकिन बीते 8 वर्षों से कंपनी बंद कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि अब यह कंपनी किसी नंदकिशोर अग्रवाल, रायपुर के द्वारा खरीदा गया है।



कंपनी ने 80 जमीन दाताओं में 40 जमीन दाता को पैसा देकर सफेद कागज में हस्ताक्षर करा लिया,शेष 40 जमीनदाता अपने हक नौकरी प्राप्त करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने धरना स्थल पर उपस्थित स्थानीय सीओ निकीता बाला को निर्देश दिया कि जमीन दाताओं के कंपनी संग एकरारनामा कागजात जांच कर इन्हें नौकरी देने का प्रस्ताव उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को भेजें। उन्होंने जमीन दाताओं को आश्वासन दिया कि मैं उपायुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराकर आपकी समस्या का निदान कराऊंगा। उन्होंने कहा मैं हमेशा मजदूरों के हक की लड़ाई ईमानदारी से लड़ा और उनको हक दिलाने का काम किया हूं। 



इस अवसर पर छायाकांत गोराई, बबलू सोरेन, रामरतन महतो,टुसू आचार्य, यदुपति गोप,शंभू पात्र,रत्न गोप, बृंदावन प्रमाणिक, राजेश गोप,संजय गोप,नारायण पात्र, कृष्णा पात्र, आदित्य गोप, गोपेश्वर गोप,अजय गोप,सूरज गोप, दिनेश गोप सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template