Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. एनआईटी में अवार्ड सेरेमनी समारोह का भव्य आयोजन, मीरा मुंडा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं, Grand organization of award ceremony in NIT, Meera Munda was present as the chief guest.


Jamshedpur (Nagendra) । इंडस्ट्री एवं एलुमनाई रिलेशंस डिवीजन, NIT जमशेदपुर द्वारा आयोजित NITJAA छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह 2025 अकादमिक उत्कृष्टता और पूर्व छात्र संबंधों का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में सम्मानित अतिथियों में एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ,  जितेंद्र कुमार, अध्यक्ष, NITJAA, प्रो चित्रंजन सहाय , विशिष्ट पूर्व छात्र एवं प्रमुख उद्योगपति, ई आर के बेहरा, रियर एडमिरल ए.के. वर्मा, प्रो. के.बी. यादव, डीन, इंडस्ट्री एवं एलुमनाई रिलेशंस, डॉ. रामकृष्ण, डॉ. स्वाति सुधा तथा अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति रही। इस समारोह की मुख्य अतिथि, डॉ. मीरा मुंडा, जो झारखंड की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और प्रमुख नेता हैं, ने शिक्षा की शक्ति और समाज में योगदान देने के महत्व पर अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए।  


वहीं जितेंद्र कुमार ने पूर्व छात्रों द्वारा अपने संस्थान के प्रति समर्थन एवं सहभागिता के महत्व पर आवश्यक बल देने की वकालत की । साथ ही बताया कि सामूहिक प्रयासों से संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है। चित्रंजन सहाय ने 1962 के अपने अनुभव साझा किए और नवाचार व प्रायोगिक कार्यों के महत्व को रेखांकित किया। रियर एडमिरल ए.के. वर्मा ने छात्रों को पारंपरिक करियर से आगे बढ़कर नवाचार, अनुसंधान और डिजाइन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें केवल इंजीनियर ही नहीं, बल्कि उद्यमी और शोधकर्ता बनने के लिए प्रेरित किया।  


इसके बाद एक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों, छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच चर्चा हुई। इस चर्चा में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और NITJAA पोर्टल का लाभ उठाने पर विशेष ध्यान दिया गया। इस समारोह का प्रमुख आकर्षण छात्रवृत्ति वितरण रहा, जिसमें सात मेधावी छात्रों – अमरजीत, रितिक, कृति, अनादी, शिवम, हेमन्विता और प्रियांशु को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता और नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही यह घोषणा की गई कि अगले वर्ष से छात्रवृत्ति राशि बढ़ाकर ₹51,000 प्रति छात्र कर दी जाएगी, जो NITJAA की छात्र सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इंडस्ट्री एवं एलुमनाई रिलेशंस डिवीजन ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के बीच एक मजबूत नेटवर्क तैयार हुआ। इस कार्यक्रम के समापन पर यह संकल्प लिया गया कि भविष्य की पहल के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू की जाएगी, जिससे NIT जमशेदपुर की निरंतर प्रगति सुनिश्चित हो सके।  


संस्कृतिक संध्या का आयोजन  - औपचारिक कार्यक्रम के पश्चात, शाम को एक संस्कृतिक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और यादगार बना दिया। इस सत्र में नृत्य प्रस्तुतियाँ, कविता पाठ, एक नाटक ("आह्वान") और रूह ग्रुप द्वारा संगीतमय प्रस्तुति शामिल थीं। यह आयोजन केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का सम्मान ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि और समग्र छात्र विकास को भी प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ, जिससे यह समारोह अत्यंत सफल और यादगार बन गया। उक्त कार्यक्रम में एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार एवं उनकी धर्म पत्नी ने भी अपने सुरीले आवाज की गायिकी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template