- आक्रोशित ग्रामीणों ने मकान व दुकानों को किया आग के हवाले, डीसी-एसपी पहुंचे
Upgrade Jharkhand News. सरायकेला - खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत झिमड़ी में कथित रूप से हथियार के बल पर एक लड़की को उठाकर ले जाने के विरोध में शनिवार को एक समुदाय के आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने झिमडी बाजार में चार दुकानों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए पहले लाठी चार्ज किया, इसके बाद हवाई फायरिंग कर लोगों को हटाने का प्रयास किया। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे समुदाय के आरोपी के मकान को भी आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित लोगों ने चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के वाहन को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गया है।
डीसी - एसपी पहुंचे घटना स्थल-घटना के बाद शनिवार की देर शाम सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ झिमड़ी पहुंचे और घटना की जानकारी लिया। झिमड़ी में पहले से नीमडीह, तिरुलडीह समेत आसपास के थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत कई पदाधिकारी झिमड़ी पहुंचकर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में जुटे हैं। झमिड़ी गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है, ताकि तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। पुलिस प्रशासन लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में रात लगभग नौ बजे झिमड़ी गांव में पुलिस-प्रशासन के लोगों ने फ्लैग मार्च किया। घटना के संबंध में पुलिस-प्रशासन के किसी पदााकारी से बात नहीं हो सकी है।
क्या है मामला-बताया जा रहा है कि झीमड़ी निवासी सकील अंसारी का बेटा मोहम्मद तस्लीम गांव के ही एक लड़की को हथियार के बल पर गुरुवार की रात को घर से उठाकर ले गया. परिवार वालों के विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. मिली जानकारी के अनुसार लड़की इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास की है. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने नीमडीह थाना में लिखित आवेदन देकर लड़की को बरामद करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया था. इस बीच शनिवार को जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण आरोपी के घर के बाहर जुटने लगे. घटना से आक्रोशित लोग आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज कर लोगों को हटाने का प्रयास किया. इससे लोग उग्र हो गए थे.
No comments:
Post a Comment