Jamshedpur (Nagendra) । विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था लायंस इंटरनेशनल के जिला 322A के 59वें वार्षिक अधिवेशन का आज भव्य उद्घाटन जमशेदपुर के प्रतिष्ठित अलकोर होटल में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह की गरिमा अंतरराष्ट्रीय निदेशक राजकुमार अग्रवाल की मुख्य आतिथ्य और जिलापाल सीमा बाजपेई की अध्यक्षता में और भी बढ़ गई।
दो दिवसीय इस अधिवेशन में अधिवेशन अध्यक्ष राजीव रंजन, कई वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व जिलापालगण तथा जिला के 85 क्लबों से आए लगभग 400 से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान न केवल प्रशासनिक सत्र और सेवा परियोजनाओं पर चर्चा की गई, बल्कि लायन सदस्यों के सर्वांगीण विकास हेतु विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
यह अधिवेशन न केवल सेवा भाव को प्रोत्साहित करता है, बल्कि संगठन के कार्यों में पारदर्शिता और सशक्त नेतृत्व की भावना को भी सुदृढ़ करता है। इस दौरान मुख्य अतिथि लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन राजकुमार अग्रवाल, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी.एम.जे.एफ. लायन कमल जैन, पी.डी.जी. लायन अनुप वर्मा, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन सीमा बाजपेई, पी.एम.जे.एफ. लायन संजय कुमार, एम.जे.एफ. लायन शुभ्रा मजूमदार, लायन राजीव रंजन, पी.एम.जे.एफ. लायन एच.एन. सोंधी, लायन शुभम वाजपेई, लायंस क्लब भारत के अध्यक्ष भरत सिंह आदि लोगों उपस्थित थे।
इस अवसर पर लायंस क्लब भारत के अध्यक्ष भरत सिंह ने अधिवेशन की सराहना करते हुए कहा कि, ‘‘लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322A द्वारा आयोजित यह वार्षिक अधिवेशन न केवल सेवा कार्यों की दिशा में एक सशक्त पहल है, बल्कि यह पूरे संगठन के लिए प्रेरणादायक भी है। यह मंच सभी सदस्यों को आपस में जुड़ने, विचार-विमर्श करने और समाज सेवा को और अधिक प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।’’ साथ ही श्री सिंह ने आयोजन समिति और सभी सहभागी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।
No comments:
Post a Comment