Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. ट्रैफ़िक पुलिस के खिलाफ आजसू द्वारा पहले चरण का आंदोलन की रूप रेखा तैयार - कन्हैया सिँह, AJSU has prepared the outline of the first phase of agitation against the traffic police - Kanhaiya Singh


Jamshedpur (Nagendra) । आजसू जिला समिति की बैठक आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव चन्द्रगुप्त सिंह  के आवासीय कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि शहर में हो रहे ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार से आम जनमानस में आक्रोश हैं और यह कभी भी ज्वाला मुखी बनकर फुट सकता हैं। इस बात से आजसू पार्टी जिले के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचित कर  दिया है। इसका उदाहरण भी संकटा सिंह पेट्रोल पम्प मे देखने को मिला या ऐसे कई उदाहरण हैं जो सत्ता पक्ष के विधायक जब सदन में इस बात को प्रमुखता से रखता है तो आम जनता को कौन सुनेगा और आजसू के पत्र पर कार्रवाई का आश्वासन तो मिडिया के माध्यम से मिलता हैं, लेकिन जमीन पर कोई सुनता नहीं हैं इसलिए प्रथम चरण के आंदोलन कि शुरूआत हर थाना स्तर पर एक संयोजक टीम बनाई गई हैं और हर थाना में पोस्टकार्ड और हस्ताक्षर के माध्यम से राज्य के गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और राजयपाल को शहर के हजारों लोगों के भावनाओ से अवगत कराने का कार्य आजसू पार्टी करेंगी। 


बैठक में बतौर अतिथि चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए संगठित होकर आंदोलन करेंगी और इस राज्य मे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुहिम चलायेगी। जिसके प्रथम चरण में उस जिले से ट्रैफ़िक समस्या का निराकरण हेतु (चुकी ट्रैफ़िक समस्या आम जनता से जुडा हैं हर दिन किसी न किसी परीक्षा में जाने वाले परीक्षार्थियों से दुर्व्यहार कि बात अख़बार में सुनने को मिलता हैं अस्पताल जाने वाली महिलाओं से स्कूल कॉलेज जा रही बच्चियों को बीच सड़क में रोक उन्हें परेशान किया जाता हैं। पार्टी आंदोलन करेंगी और जनता को साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन करने का संकल्प आजसू ने लिया हैं। जिसमें सर्वप्रथम स्टेशन चौक पर सोमवार, को फिर गोबिंदपुर अन्ना चौक, मानगो चौक, डिमना चौक, गोलमुरी चौक, बारीडीह चौक, बिष्टुपुर गोळचक़्कर और साकची चौक पर किया जायेगा।



बैठक में मुख्य रूप से प्रणव मजूमदार, संजय मलाकार, अशोक मंडल, संजय सिँह, अप्पू तिवारी, मृत्युजय सिँह, कृतिवास मण्डल, चन्द्रेश्वर पांडेय, देवाशीष चौधरी, सुधीर सिँह, संगीता कुमारी, उमाशंकर सिंह, हैरी अन्थोनी, मुन्ना कुमार, पुष्पा सिँह, अलोक ओझा समेत अन्य मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template