Jamshedpur (Nagendra) । भारतीय जीवन बीमा निगम जमशेदपुर मंडल कार्यालय बिस्टुपुर द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर जी की १३५वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि कार्मिक प्रबंधक कन्हाई हांसदा और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक ए.बी रथ ,कल्याण संघ के महासचिव शिव प्रकाश, विकास अधिकारियों के महासचिव अरुण कुमार, अखिल भारतीय नेता महेश प्रसाद, राजन प्रसाद, सूरज प्रकाश , अरविंद कुमार, रंजित सरदार, प्रभु कुमार, सोहन रजक, अमिताभ जी, प्रयाग सुम्बरुई, गोपाल मुखी, अलंकार रजक ,इत्यादि लोग उपस्थित थे। इसमें बाबा साहब के संघर्षों को उनके उद्देश्य को उनके आदर्श को अपनाने का सभी ने अपनी बातों में रखा। अंतिम में धन्यवाद ज्ञापन महेश प्रसाद द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment