Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. रजत जयंती की खुशियों में डूबेगा शहर, झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति का भव्य कार्यक्रम एक मई को, The city will be immersed in the joy of silver jubilee, Jharkhand Banga Bhasha Coordination Committee will organize a grand program on May 1


Jamshedpur (Nagendra) । झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति अपनी रजत जयंती के अवसर पर 1 मई 2025, दिन बृहस्पतिवार को एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम संध्या 6:30 बजे से रविन्द्र भवन साकची में आयोजित होगा, जिसमें Zee Bangla SaReGaMaPa-24 की शीर्ष प्रतियोगी सुश्री आरात्रिका सिन्हा अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरेंगी।



कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी एवं महासचिव संदीप सिन्हा चौधरी ने बताया कि इस वर्ष समिति अपनी रजत जयंती मना रही है और इसी के अन्तर्गत पूरे वर्ष समिति द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अतानु रंजन पाल, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, टाटा स्टील होंगे और विशेष अतिथि आशीष चौधरी, महासचिव दि टैगोर सोसाइटी, जमशेदपुर होंगे। कार्यक्रम कुल 2 घंटे तक चलेगा, जिसमें अतिथियों का स्वागत के उपरान्त समिति द्वारा विगत 25 वर्षों में किया गया कार्य को दर्शाते हुए एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम शहर के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा और शहरवासियों को अपनी संस्कृति और कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा।



पत्रकार वार्ता में मुख्यरूप से विकास मुखर्जी, नेपाल दास, संदीप सिन्हा चौधरी, पुरवी घोष, बनोश्री सरकार, अरुण विश्वास, मिहीर दास, गोबिंद मुखर्जी, सोमा घोष, दीपिका बैनर्जी, सौमि बोस, पम्पा गांगुली एवं सुलेखा डे आदि लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम के आयोजन से शहरवासियों को एक अद्भुत सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त होगा और समिति की रजत जयंती के अवसर पर एक यादगार पल का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template