Jamshedpur (Nagendra) । आप सभी प्रेसबंधुओं को जानकारी देते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि हमारे ऐसोसिएशन की कोल्हान ईकाई द्वारा जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में एकदिवसीय पत्रकार सम्मेलन सह भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। मई दिवस पर होने वाले इस सम्मेलन में सभी जिलों के अध्यक्ष और महासचिव सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। बाहरी जिलों से जमशेदपुर आने वाले पत्रकार साथियों से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में आप 30 अप्रैल 2025, बुधवार की रात या 01 मई 2025, गुरूवार की सुबह 10.00 बजे तक अवश्य पहुंच जाएं। इस सम्मेलन का उद्घाटन 01/05/25,गुरूवार सुबह 10.30 से 11.00 बजे के बीच होना तय है।
सम्मेलन के दौरान ऐसोसिएशन द्वारा पत्रकार हित के आंदोलन और क्रियाकलापों में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को विशिष्ट सेवा सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिन जिलों का डाटा आईडी और बीमा के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है। उन जिलों के साथियों का प्रमाण पत्र सहित आईडी कार्ड भी दे दिया जाएगा। सभी जिला अध्यक्ष और महासचिव कल शाम तक मुझे अपने जिले से आगंतुक पत्रकारों की संख्या अवश्य भेजें, ताकि उनके रहन-सहन की उचित व्यवस्था की जा सके। उक्त कार्यक्रम की जानकारी प्रविंद पांडेय , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड,AISMJWA (मोबाइल-95726 29663) द्वारा दी गई है।
No comments:
Post a Comment