Jamshedpur (Nagendra) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेंद्र प्रसाद को बुधवार को विदाई दी गई। विदाई समारोह ‘न्याय सदन’ में आयोजित किया गया। जिसमें प्राधिकार के अधीन कार्यरत मीडिएटर्स, पैनल लॉयर, एलएडीसी, पीएलवी व अन्य स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने डालसा सचिव के कार्यकाल की सराहना की। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कार्य के दौरान सभी का उन्हें सहयोग मिला। जिसके कारण वे न्यायिक रुप से सक्रीय रहे तथा त्वरित न्याय की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिली।
विदाई समारोह में डालसा सचिव को मोमेंटो, गुलदस्ता, अंग वस्त्र भेंट किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम में इस मौके पर मीडिएटर्स केके सिंहा, विमल पांडेय, राजेश दास, तरित बरन कर, निर्मलेंदू बनर्जी, एसएस प्रसाद, बी कामेश्वरी उमा, कृष्णा जी प्रसाद , बेबी कुमारी, बीपी शुक्ला, शशिभूषण तिवारी, सुनील कुमार सिंह, अमिताभ कुमार, प्रीति मुर्मू, सोमा दास, मौसमी चौधरी, रंजनी मिश्रा, बिदेश सिंहा, डालसा के प्रधान सहायक संजय कुमार, रवि मुर्मू, आदेशपाल साधु के अलावा पीएलवी संजीत दास, प्रभात कुमार, सुनील पांडेय, राम्या एस समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment