Upgrade Jharkhand News. 9 अप्रैल 2025 को भिमो सबर की अध्यक्षता में खैरबनी पँचायत के सभी गाँवो से सबर समुदाय के नेतृत्वकारी युवा युवतियों की विशेष बैठक हुई। बैठक को आयोजित करने में ग्राम स्वशासन अभियान दल की अहम भूमिका रही। इन्हीं के सोच एवं प्रयास से यह कार्यक्रम आयोजित हो सका। बैठक में एक पंचायत स्तरीय सबर समुदाय का समिति बनाने का निर्णय लिया गया जिसका नाम आदिम जनजाति सबर विकास संगठन, खैरबनी रखा गया।
अध्यक्ष छोटराय सबर, सचिव मोहना सबर, कोषाध्यक्ष शिवनाथ सबर को मनोनित किया गया। बैठक में कुल 25 लोग उपस्थित हुए। आने वाले समय में डुमरिया प्रखण्ड के 9 पंचायतों में ऐसे ही सबर समुदाय का पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा एवं ततपश्चात प्रखण्ड स्तरीय समिति को रूप रेखा दी जाएगी। इस समिति का मुख्य काम आदिम जनजातियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव एवं आजीविका के स्तर में बढ़ावा देना है। कार्यक्रम को किशन नायर, अनुरंजन तिर्की, भिमो सबर, प्रतिमा महतो, भीमसेन मुर्मू और अजय मार्डी के द्वारा संचालित किया गया।
No comments:
Post a Comment