Jamshedpur (Nagendra) । बोड़ाम प्रखंड के अंर्तगत पुनसा गाँव मे डिमना बाँध विस्थापितों का एक बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक में विभिन्न गांव के विस्थापित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक मे प्रस्ताव पारित किया गया कि जिला प्रशासन के मध्यस्थता में डिमना डैम विस्थापितों और टाटा कंपनी के साथ पुनः वार्ता प्रारंभ की जाय, जिससे विस्थापितों की समस्याओं का समाधान हो सके। विस्थापितों ने कहा कि टाटा स्टील द्वारा अतिक्रमित 102 एकड़ जमीन का क्षतिपूर्ति, 5.83 एकड़ डूब क्षेत्र में आने वाले भूमि का क्षतिपूर्ति तथा स्थायी समाधान, मत्स्य पालन, नौका परिचालन विस्थापितों को रोजगार में अवसर देने, शिक्षा स्वास्थ्य के सुविधा मुहैया कराने, जमशेदपुर शहर में विस्थापितों के लिए एक भवन का निर्माण आदि की माँग पर प्रशासन और टाटा स्टील को शीघ्र समाधान के लिए पहल करे।
बैठक में उपस्थित विस्थापितों ने अपने विचार व्यक्त किए और प्रस्तावों का समर्थन किया। भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने कहा कि यह प्रस्ताव को जिला प्रशासन तथा टाटा स्टील को अवगत कराया जाएगा तथा शीघ्र समाधान नहीं होने की स्थिति में इसी वर्ष टाटा स्टील के होने वाले लीज नवीनीकरण का विरोध की जाएगी। उन्होंने कहा के विस्थापित समाधान के इंतजार में चुपचाप नहीं बैठे रहेंगे इसके लिए आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए रणनीति तैयार की गयी।
अवसर पर मदन मोहन सोरेन, देवेन सिंह, हाकिम महतो,दीपक रंजीत, लवकिशोर हांसदा,सोहन सिंह,प्रदीप सोरेन, मोहन सोरेन,हरि सिंह, भानु सिंह, विश्वनाथ सिंह, सिध्हेस्वर सिंह, यादव सिंह,सुधीर टुडू, विश्वनाथ हांसदा, मोहन सिंह, रंगु बेसरा, विद्याधर सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment