Jamshedpur (Nagendra) । ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने चांडिल गोलचक्कर में हूल क्रांति के महानायक सिदो-कान्हू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिदो-कान्हू के नेतृत्व में 1855 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू हुआ, जिसे संथाल विद्रोह या हूल आंदोलन के नाम से जाना जाता है।
इस अवसर पर विधायक सविता महतो ने सिदो-कान्हू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि संथाल विद्रोह का नारा था "करो या मरो, अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो"। इस अवसर पर झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, जिला संयोजक सदस्य काबुल महतो, शंकर लायेक, बादल महतो, तारापद सिंह, राहुल वर्मा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment