Jamshedpur (Nagendra) । हम (से.) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. बीरेन्द्र कुमार सिंह के भतीजी आयुष्मती तान्या का तिलकोत्सव चिरंजीवी पुनीत के साथ विधि विधान के साथ टेल्को कॉलोनी, जमशेदपुर में संपन्न हुआ। विदित हो कि इस दौरान वर - वधु पक्ष के परिवार सहित सैकड़ो गणमान्य लोग शामिल हुए। ज्ञात हो कि आयुष्मती तान्या सुपुत्री श्रीमती जयमाला सिंह एवं अमरेन्द्र कुमार सिंह कल्पा खुर्द, जहानाबाद के निवासी है।
इनका शुभ विवाह चिरंजीवी पुनीत सुपुत्र श्रीमती पुनम सिंह एवं धनु कुमार ग्राम - मजलीश, छपरा, बिहार के साथ सम्पन्न होगा। समारोह में पधारे मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने वर वधु पक्ष को हार्दिक बधाई दी । अन्य गणमान्य लोगों में क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, देवानन्द सिंह, राजेश सिंह उर्फ़ वंटु बाबू, नागमणी सिंह, संतोष सिंह सिसोदिया आदि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment