Jamshedpur (Nagendra) । जहानाबाद- नवादा और औरंगाबाद में एक साथ तीन तीन मेडिकल कालेज सह हॉस्पिटल के स्वीकृति तथा मिर्ज़ापुर-अरवल में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के निर्माण हेतु 3919.70 करोड़ धन तथा बराबर/ बाणाबर में इको- टूरिज़्म/ पर्यटन सह पार्क के विकास हेतु 4998.34 लाख राशि / धन के आवंटन पर मगध चेतना मंच के लोगो ने प्रसन्ता व्यक्त किया है। वहीं मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब वह दिन दूर नहीं जब जहानाबाद और अरवल ज़िले के लोग भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगें।
किसी जमाने में यहाँ के लोग नक्सली गति विधियों के कारण स्वयं का पहचान छुपाते थे। दूसरी तरफ़ मंच के अध्यक्ष ने कहा कि जहानाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल किसी भी परिस्थिति में जहानाबाद शहर से पाँच किमी. के सीमा में ही होना चाहिए, इससे अरवल ज़िले के निवासियो के अतिरिक्त गया ज़िला के बेला क्षेत्र से लेकर नालंदा ज़िला के इस्लामपुर और पटना ज़िला के भगवानगंज एवं नदौल क्षेत्र के निवासियो को भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक लाभ होगा।
एनएच- 22 के आस- पास होने से हाईंवे पर अचानक होने वाले आकस्मिक दुर्धटनाओ के उपरान्त इलाज में सलुहीयत होगी तथा स समय अस्पताल पहुँचने पर लोगो को जान बचाना आसान होगा। मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार सहित संपूर्ण कैबिनेट को बधाई देने वालों में मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के साथ अन्य लोगों में डॉ. बीरेन्द्र कुमार सिंह, सूरज कुमार निर्मल, ओम रंजन शर्मा , निरा देवी आदि भी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment