Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. लगातार दूसरी बार झारखंड में हुआ मिस यूनिवर्स का आयोजन, रिया तिर्की बनीं मिस यूनिवर्स झारखंड, Miss Universe was organized in Jharkhand for the second consecutive time, Riya Tirkey became Miss Universe Jharkhand


Jamshedpur (Nagendra) राजधानी रांची के एक होटल में शुक्रवार को मिस यूनिवर्स झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ का फिनाले आयोजन भव्य रूप से किया गया। लगातार दूसरी बार यह प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता झारखंड में आयोजित हुई। पिछले वर्ष इसका आयोजन पतरातू में हुआ था। इस बार एक साथ तीन राज्यों की प्रतिभागियों के बीच मुकाबला कराया गया, जो आयोजन को और खास बना गया।


विजेता मिस यूनिवर्स इंडिया में लेंगी हिस्सा-ऑर्गेनाइजर हर्ष गखर ने बताया कि प्रतियोगिता में झारखंड की 21, ओडिशा की 5 और छत्तीसगढ़ की 9 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रारंभिक राउंड में हर राज्य से टॉप 5 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसके बाद मिस यूनिवर्स झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की विनर और रनरअप घोषित की गईं। विजेताओं में मिस यूनिवर्स झारखंड रिया तिर्की, मिस यूनिवर्स ओडिशा अनुष्का घोष और मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ डॉ. अंजलि पवार शामिल है। विजेता मिस यूनिवर्स इंडिया में भाग लेंगी। विभिन्न राज्यों के बीच मुकाबला होगा, वहां की विनर थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स-2025 प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

 

प्रतिभागियों ने दिखाया आत्मविश्वास और परंपरा का संगम-प्रतियोगिता की शुरुआत परिचय राउंड से हुई, इसके बाद पारंपरिक नृत्य और राष्ट्रीय पोशाक राउंड का आयोजन हुआ। झारखंड की अधिकतर प्रतिभागियों ने लाल पाड़ साड़ी पहनकर अपनी संस्कृति को बखूबी पेश किया। इवनिंग गाउन राउंड में ग्लैमर और ग्रेस का संगम देखने को मिला।


2026 में भी रांची में होगा आयोजन-जजों ने कैटवॉक, स्माइल, बॉडी स्ट्रक्चर, आत्मविश्वास, हाजिरजवाबी और फ्रेंडली नेचर जैसे मापदंडों के आधार पर प्रतिभागियों को अंक दिए। निर्णायक मंडल में निखिल आनंद (नेशनल डायरेक्टर, मिस यूनिवर्स इंडिया) और प्रीति सिंह (मिसेज झारखंड) शामिल रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुपमा सिंह उपस्थित थी। टीम बेडएक्स ने घोषणा की कि वर्ष 2026 में मिस यूनिवर्स झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ का आयोजन एक बार फिर रांची में ही किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template