Jamshedpur (Nagendra) भारतीय सेना ने एक ऐसा कदम उठाया है जो न केवल दुश्मन को चौंकायेगा, बल्कि “मेक इन इंडिया” की मिसाल भी कायम करेगा। अब भारतीय जवान के हाथ में VSHORADS-NG होगा। एक ऐसा कंधे से चलाया जाने वाला अगली पीढ़ी का मिसाइल सिस्टम, जो पलक झपकते ही आसमान से दुश्मन के हेलिकॉप्टर, एयरक्राफ्ट और ड्रोन को ढेर कर देगा। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से मीडिया में आई खबरों के अनुसार, सेना ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत “शोल्डर फायर किये जाने वाले नेक्स्ट जनरेशन वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम” (VSHORADS-NG) की खरीद के लिये टेंडर जारी किया है। मतलब, 48 लॉन्चर यूनिट, 85 मिसाइलें खरीदने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस रक्षा सौदे की सबसे बड़ी बात ये है कि यह सौ फीसदी स्वदेशी होगा।
हर मिसाइल में देशभक्ति की आग होगी और हर लॉन्चर में भरोसे की ताकत। चाहे लद्दाख की ऊंचाइयां हों या राजस्थान की तपती रेत, चीन और पाकिस्तान की ओर से बढ़ते हवाई खतरे अब जमींदोज होंगे। इस हथियार की तैनाती के बाद दुश्मन को दो बार सोचना होगा कि भारतीय सीमा की ओर आंख भी उठायें या नहीं। इस कदम से भारत की रक्षा तैयारियों में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ जायेगा। वहीं, देश के युवा इंजीनियरों, रक्षा वैज्ञानिकों और स्वदेशी निर्माण इकाइयों को वो मंच मिलेगा, जिसकी उन्हें वर्षों से तलाश थी।
No comments:
Post a Comment