Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा जगन्नाथ मंदिर में विधिवत नेत्रोत्सव मनाया गया। भगवान जगन्नाथ,बलभद्र, देवी सुभद्रा और सुदर्शन चतुर्द्धा मूरत ने नव योवन वेश में श्रद्धालुओं को दर्शन दिया। सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। वहीं पुजारी सुभ्रजीत पंडा ने तीनों बिग्रहों को सुंदर परिधान और पुष्प माला से सुसज्जित कराया। पूर्ण रूप से स्वास्थता की खबर के बाद शुक्रवार को परंपरागत रथ यात्रा का भव्य आयोजन जगन्नाथ मंदिर प्रांगण से कराया जायगा।
जिसके बाद नौ दिनों तक विभिन्न अवतार में भगवान् जगन्नाथ बड़े भाई बालभद्र और बहन सुभद्रा संग भक्तों को मौसीबाड़ी में दर्शन देंगे। मौसीबाड़ी में पोड़ा पीठा और तरह तरह की व्यंजन भगवान को परोसे जाएंगे।
No comments:
Post a Comment