Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे का घर का निर्माण हो रहा है। जो रेलवे के कॉन्टैक्टर दिवाकर इंजीनियर को मिली है। जिसे पेटी कांटेक्ट में आरसी इंजीनियर राजेश जी ने घर बनाने का कार्य लिया है। और उसके अधीन अरुण कुमार जोकि सुपरवाइजर के अधीन कार्य कर रहे थे। उन्होंने दिवाकर कॉन्टैक्टर के ज्योति कुमार दिवाकर के उपर आरोप लगाते हुए अरुण कुमार ने कहा कि 20 दिन से हमने कार्य किया है जिसका लगभग 20 लाख रुपए का कार्य किया गया है। बिल सबमिट करने के बावजूद दिवाकर इंटरप्राइजेज हमारे बिल को रिलीज नहीं कर रहे हैं जिससे हम मजदूर को पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। उसके बाद दिवाकर इंटरप्राइजेज ने हमारे मजदूर को काम से हटाकर अपना नया लेबर रख कर काम शुरू कर दिया। इसको देखते ही हमारे मजदूरों ने काम को बंद करवा दिए। काम को बंद होता देख दिवाकर इंटरप्राइजेज अपने चार-पांच लोगों के साथ आकर मेरे साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। मेर साथ मारपीट होता देख मजदूरों ने ठेकेदार ज्योति कुमार दिवाकर को भी जमकर धुनाई कर दी। जिससे वह भी घायल हो गया। उसके बाद इसकी सूचना थाने को दी गई। गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने घटनास्थल पहुंचे घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
वही दिवाकर ठेकेदार ने अरुण कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन के समीप बना रहे घर के पास सीमेंट लाकर बेचा करते थे। और वह मजदूरों को भी बहला फुसला कर भगा दे रहे थे। और साथ ही हमारी साइड को बंद कर दिए। जिससे मेरे पास डीआरएम का फोन आया कार्य क्यो बंद किया गया है। जिसकी जानकारी लेने के लिए साइड पहुंचा तो अरुण कुमार ने अपने मजदूरों के साथ मेरे साथ जमकर धुनाई कर दी और बंदूक भी दिखाकर डराया धमकाया। इस संबंध में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों की शिकायत मेरे पास पहुंचा हालांकि यह रेलवे विभाग का मामला है और इसकी सूचना जीआरपी डांगवापोसी को दे दी गई है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक दोनों अस्पताल में भर्ती है।
No comments:
Post a Comment