Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur अब मिस नहीं, मिसेज भी मचाएंगी धमाल, जमशेदपुर में पहली बार ‘सुपर मॉम’ कॉन्टेस्ट का आयोजन 15 जून को टाटा में, Now not just Miss, Mrs will also make a splash, for the first time in Jamshedpur, 'Super Mom' contest will be organized on 15th June at Tata

 


Jamshedpur (Nagendra) । अब तक मिस इंडिया, मिस झारखंड, मिस जमशेदपुर जैसे सौंदर्य प्रतियोगिताओं में युवतियों को मंच मिलता रहा है, लेकिन अब जमशेदपुर की माएं भी अपने अंदर छुपी प्रतिभा को दुनिया के सामने ला सकेंगी। शहर में पहली बार “सुपर मॉम जमशेदपुर” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाएं न सिर्फ रैंप पर चलेंगी, बल्कि अपने आत्मविश्वास, कला, व्यक्तित्व और रचनात्मकता को मंच पर प्रदर्शित करेंगी। यह प्रतियोगिता 15 जून 2025 को गोलमुरी स्थित होटल विवांता में आयोजित की जाएगी, जिसका आयोजन “बो एंड एरो पिक्चर्स” और “होटल विवांता” के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस बात की जानकारी होटल विवांता में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दिया गया , जिसमें बताया गया कि उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू होगीं , जिनकी मौजूदगी महिलाओं के हौसले को नई उड़ान देगी। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, 50 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब भी जारी है।


प्रतियोगिता में ‘सुपर मॉम’ दिखाएगी अपनी प्रतिभा -प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में परफॉर्मेंस के आधार पर अंक दिए जाएंगे, जिसके आधार पर विजेता ‘सुपर मॉम’ का खिताब जीतेगी। इस विजेता को ट्रॉफी के साथ-साथ विभिन्न फिल्म, फैशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विशेष अवसर भी दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के प्रतिष्ठित फैशन और सिनेमा जगत की जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी, जो प्रतिभागियों का मूल्यांकन करेंगी।


प्रतियोगिता आयोजित करने का मकसद -सुपर मॉम प्रतियोगिता का मकसद सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि मातृत्व के साथ आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और छिपे हुए टैलेंट को समाज के सामने लाना है। यह एक ऐसा मंच है जहां कोई मां सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, डिजाइनिंग या मॉडलिंग जैसी किसी भी कला में अपना हुनर दिखाकर खुद को साबित कर सकती है। आयोजक बो एंड एरो पिक्चर्स के अनुसार, “हर साल महिलाएं केवल दर्शक बनकर मंच देखती हैं, लेकिन इस बार उन्हें खुद मंच पर आने का अवसर दिया जा रहा है। यह प्रतियोगिता केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का उत्सव है।


जल्दी कराएं रजिस्ट्रेशन -यदि आप भी जमशेदपुर की सुपर मॉम बनने का सपना देखती हैं, तो देर न करें, रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा से रौशन करें यह मंच। यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, एक नई शुरुआत है, जहां हर मां, एक सुपरस्टार है। प्रेसवार्ता में  शहर की प्रमुख महिला समाज सेविका पूरबी घोष सहित आयोजन समिति के अन्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित एक पोस्टर भी लांच किया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template