Jamshedpur (Nagendra) । सुंदरनगर रेलवे फाटक का सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से रेलवे की ओर से कुल 24 मकानों को मंगलवार की दोपहर जमींदोज कर दिया गया। इस बीच किसी तरह का विरोध भी नहीं किया गया। अवैध रूप से रेलवे की जमीन पर मकान बनाकर रहने वाले लोगों को रेलवे की ओर से पहले ही नोटिस दे दी गई थी। बावजूद मकानों को खाली नहीं करने पर रेलवे की ओर से बुल्डोजर चलाकर मकानों को जमींदोज कर दिया गया। रेलवे फाटक के आस-पास जिन लोगों ने भी कच्चा बनाकर अपना आशियाना बनाया था वे अब खुले आसमान ने नीचे आ गए हैं। उनके लिए कहीं पर किराए का मकान में रह पाना भी बड़ी समस्या से कम नहीं है। रोज कमाना और रोज खाना ही इनकी दीनचर्या है। उजड़े लोगों ने कहा कि रेलवे को उन्हें उजाड़ने के पहले कहीं बसाने का काम करना चाहिए था।
No comments:
Post a Comment